हरियाणा के पानीपत में कुटानी रोड पर एक शराबी पिता ने 10 वर्षीय बेटे को डंडों से बेरहमी से पीटा। इस वजह से बच्चे की एक हाथ-पैर की हड्डी और पेट की पसली टूट गई। इतने में भी शराबी पिता का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ तो उसने मासूम की नाक पर भी डंडे से वार किया। इससे नाक की हड्डी भी टूट गई। पत्नी बचाने आई तो आरोपी ने उसे भी बेल्ट से पीटा और भाग निकला।कुटानी रोड निवासी गुलजार ने बताया कि प्रवीन से उसकी शादी को 17 साल हो चुके हैं। शादी के बाद उसके पांच बच्चे हैं। इनमें तीन बेटियां और दो बेटे हैं। उसका दूसरे नंबर का बेटा दस वर्षीय मूसा है।कुटानी रोड निवासी गुलजार ने बताया कि प्रवीन से उसकी शादी को 17 साल हो चुके हैं। शादी के बाद उसके पांच बच्चे हैं। इनमें तीन बेटियां और दो बेटे हैं। उसका दूसरे नंबर का बेटा दस वर्षीय मूसा है। गुलजार ने बताया कि प्रवीन शराब पीने का आदी है। वह हर रोज शराब पीकर घर आता है और जबरदस्ती रुपयों को लेकर हंगामा करता है। पति से परेशान होकर उसने अपनी दो बेटियों को शामली में अपने दादा-दादी के पास भेज रखा है। वहीं सोमवार को घर पर वह, बड़ी बेटी और बेटा मूसा था। आरोपी पति दोपहर ढाई बजे घर में शराब पीकर आया और बड़ी बेटी को पीटकर घर से निकाल दिया।