हरियाणा में कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है लेकिन मौतों का आंकड़ा डरा रहा है। सोमवार को भी हरियाणा में 19 मरीजों की जान चली गई। जबकि 3563 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। ओमिक्रॉन का कोई केस नहीं मिला है। सोमवार को गुरुग्राम, हिसार, करनाल, सिरसा, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद में 2-2, फरीदाबाद, पंचकूला, अंबाला, कैथल और नूंह में 1-1 मरीज की मौत दर्ज की गई। अब प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 10305 हो गया है। नए केसों की बात करें तो गुरुग्राम में 1155, फरीदाबाद 219, हिसार 273, सोनीपत 181, करनाल 55, पानीपत 77, पंचकूला 115, अंबाला 69, सिरसा 101, रोहतक 107, यमुनानगर 155, भिवानी 97, कुरुक्षेत्र 169, महेंद्रगढ़ 158, जींद 93, रेवाड़ी 125, झज्जर 118, फतेहाबाद 15, कैथल 108, पलवल 71, चरखी दादरी 84 और नूंह में 18 नए केस मिले हैं।
पंजाब में 30 संक्रमितों की मौत
पंजाब में सोमवार को कोरोना संक्रमण से 12 जिलों में 30 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया, जबकि 2415 नए संक्रमित मिले हैं। 1058 को सांस लेने में परेशानी हो रही है और 102 संक्रमितों की हालत गंभीर बनी है।
पंजाब में अब तक 17819550 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं, जिनमें 743532 की संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि कुल मिले संक्रमितों में से 702653 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामले 23626 दर्ज किए गए हैं।