हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना ने 18 मरीजों की जान ले ली। गुरुग्राम-पंचकूला में सबसे अधिक 3-3, यमुनानगर में 2 और फरीदाबाद, सोनीपत, करनाल, पानीपत, अंबाला, सिरसा, भिवानी, महेंद्रगढ़, जींद व चरखी दादरी में एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। वहीं कोरोना के 5770 नए केस आए हैं।
गुरुग्राम और फरीदाबाद में अधिक मामले
गुरुवार को कोरोना के नए केसों में गुरुग्राम में 1671, फरीदाबाद में 504, हिसार में 307, सोनीपत में 493, करनाल में 111, पानीपत में 127, पंचकूला में 256, अंबाला में 189, सिरसा में 144, रोहतक में 187, यमुनानगर में 241, भिवानी में 196, कुरुक्षेत्र में 208, महेंद्रगढ़ में 136, जींद में 199, रेवाड़ी में 174, झज्जर में 113, फतेहाबाद में 151, कैथल में 122, पलवल में 78, चरखी दादरी में 132 और नूंह में 31 नए केस आए हैं।
पंजाब में कोरोना से 45 लोगों की मौत
पंजाब में कोविड-19 से स्थिति और भयावह होती दिखाई देने लगी है। गुरुवार को राज्य में कोविड से 45 लोगों की मौत दर्ज की गई, जबकि 4189 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 17 लोगों को आईसीयू में और 15 लोगों को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।