पुलिस भर्ती फर्जीवाड़ा में गिरफ्तार मानिक सिंह ने पुलिस पूछताछ में माना कि उसने दूसरे की जगह नौ प्रतियोगी परीक्षाएं दीं। उसने दूसरे की जगह तीन बार पुलिस भर्ती की ही परीक्षा दी। इसके अलावा पटवारी, लैब टेक्नीशियन, कमांडो, एएलएम आदि पदों के लिए भी उसने दूसरे की जगह परीक्षा दी।पंचकूला के एसीपी विजय नेहरा ने बताया कि पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़े की जांच जारी है। अब तक हुई पूछताछ में आरोपी मानिक सिंह ने माना है कि उसने पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा देने के एवज में अंकित, अमित और संदीप लाठर से नौ-नौ लाख रुपये लिए थे।
सरगना अशोक ने भी कुछ प्रतियोगियों के बदले दी परीक्षा
पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में सरगना अशोक निवासी हिसार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापे मार रही है। पूछताछ में सामने आया है कि अशोक उम्मीदवारों की सेटिंग कर मानिक सिंह से परीक्षा दिलवाता था।
एसीपी ने बताया कि फर्जी डॉक्यूमेंट बनवाकर आरोपी मानिक सिंह परीक्षा देता था। उन्होंने बताया कि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बायोमीट्रिक जांच नहीं हुई, इसलिए ये आरोपी बचने में सफल हो गए। दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। अभी तक एसआईटी ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया है।