हरियाणा में बेशक कोरोना की तीसरी लहर ने तेजी से दस्तक दे दी है, लेकिन इस बार बहुत कम मरीजों को ही अस्पतालों में दाखिल करने की जरूरत पड़ रही है। जनवरी में अब तक 83 प्रतिशत कोरोना मरीज घर पर ही इलाज ले रहे हैं और कोरोना को पराजित कर रहे हैं। 17 प्रतिशत मरीजों को ही अस्पतालों में दाखिल कराया गया है।हरियाणा में अब कुल सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 31,150 हो चुकी है। इनमें से 25,870 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सरकारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, जनवरी में 38,728 नए केस आ चुके हैं, जबकि इनमें से 8976 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में ऑमिक्रान से एक भी मौत नहीं हुई है। अब तक कुल 169 मामले आ चुके हैं। कोरोना के 6883 और ओमिक्रान के 7 नए केस, तीन की मौत
हरियाणा में कोरोना के 6883 और ओमिक्रान के 7 नए केस मिले हैं, जबकि गुरुग्राम-अंबाला और भिवानी में 1-1 मरीज की मौत दर्ज की गई है। एक दिन की संक्रमण दर बढ़कर 15.56 फीसदी तक पहुंच गई है और रिकवरी दर 94.92 फीसदी है। बुधवार को सबसे अधिक केस गुरुग्राम में 2704, फरीदाबाद 1037, हिसार 154, सोनीपत 252, करनाल 372, पानीपत 223, पंचकूला 734, अंबाला 444, सिरसा 56, रोहतक 133, यमुनानगर 112, भिवानी 64, कुरुक्षेत्र 164, महेंद्रगढ़ 46, जींद 93, रेवाड़ी 51, झज्जर 141, फतेहाबाद 19, कैथल 21, पलवल 22, चरखीदादरी 16 और नूंह में 25 नए मामले सामने आए हैं।