कैथल। खेल विभाग ने कैथल के 18 खिलाड़ियों के ग्रेडेशन प्रमाणपत्र बनाए हैं। इनमें सात खिलाड़ी हैंडबॉल, दो खिलाड़ी सर्कल कबड्डी, तीन खिलाड़ी वॉलीबॉल, पांच खिलाड़ी खो-खो व एक खिलाड़ी तलवारबाजी का शामिल है। जिला खेल विभाग के सुपरिटेंडेंट सुरेंद्र कुमार व बॉक्सिंग प्रशिक्षक गुरमीत सिंह बताया कि मंडल स्तर पर अंबाला खेल विभाग के कार्यालय में ये ग्रेडेशन बनाए गए हैं। इन खिलाड़ियों ने करीब दो साल पहले विभाग के पास आवेदन किया था। आवेदन आने के बाद वेरिफिकेशन करवाई गई। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही ग्रेडेशन बनाए गए। बाक्सिंग कोच गुरमीत ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए प्रमाण पत्र के बहुत फायदे होते हैं। जो खिलाड़ी किसी कॉलेज में खेल कोटा में दाखिला लेना चाहता है, इसके लिए यह प्रमाण पत्र बहुत जरूरी है। सरकारी नौकरियों में भी खेल कोटा होता है। उसमें आवेदन करने के लिए भी खिलाड़ी के पास भर्ती की श्रेणी के हिसाब से ए, बी, सी और डी प्रमाण पत्र होना जरूरी है।