कनीना कस्बे में बनने वाले लघु सचिवालय भवन निर्माण को लेकर गत 14 दिसंबर को की गई पैमाइश के हिसाब से पाए गए अवैध कब्जों का बुधवार को एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच निरीक्षण किया।
14 दिसंबर को लघु सचिवालय भवन निर्माण को लेकर हलका गिरदावर अशोक कुमार, पटवारी अनूप, पटवारी उमेद सिंह जाखड़, पीडब्ल्यूडी अधिकारी व ठेकेदार की उपस्थिति में पैमायस का कार्य किया गया था। जिसमें सैनिक रेस्ट हाउस के सामने गली में बनी दुकानों व कुछ मकानों में करीब पांच फुट तक अवैध कब्जा पाया गया था।
उन्होंने कहा कि इस मामले में पैमाइश कर रिकॉर्ड से मिलान करके ही कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2015 में महाविद्यालय में आयोजित अपनी रैली में कनीना नगरपालिका क्षेत्र में लघु सचिवालय भवन व न्यायिक परिसर भवन बनाने की घोषणा की थी। जिसके बाद से लघु सचिवालय भवन के निर्माण को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे है लेकिन 6 वर्ष बाद अब इसका निर्माण कार्य कनीना कस्बे में शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए संबंधित कंपनी ने जगह को जेसीबी से समतल भी करवा दिया है। वहीं प्रशासन की तरफ से जगह की पैमाइश करवाई गई थी।