हरियाणा के अंबाला (Ambala) में कॉलेज में पढ़ने वाले हलदरी गांव (Haldhari village) के छात्र (Students) बस सही समय पर न पहुंचने के कारण अंबाला रोडवेज के जीएम ऑफिस (Roadways GM Office) में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी समस्या रोडवेज विभाग के सामने रखी. विभाग के अधिकारियों ने छात्रों की समस्या सुनी और तुरंत हल निकालने की बात कही. लगभग 90 बच्चे हलदरी गांव से थे. जिनकी बसे समय पर नही आ रही थी जिसकी वजह से छात्रों को कॉलेज पहुचने में देरी हो जाती थी. आज जीएम ऑफिस में कॉलेज के कुछ छात्र अपनी समस्या लेकर पहुंचे. लगभग 90 छात्र हलदरी गांव के थे. जिनकी बस समय पर नही आ रही थी, जिसके कारण उनकी परीक्षा पर काफी असर पड़ रहा था. बस में सफर करने छात्रों ने बताया कि हलदरी गांव से लगभग 90 बच्चे आते है.
परिवहन विभाग का बहाना
वही रोड़वेज विभाग के इंस्पेक्टर बलवंत ने बताया कि केसरी रूट के छात्र हमारे पास आए थे. दो दिन से बस नहीं चल पाई थी. जिसका कारण है कि एक परिचालक छुट्टी पर था. उस रूट पर कोई कंडक्टर न होने की वजह से बस नही जा पाई. अब बस के समय में भी सुधार कर दिया गया है और बस भी कल से चला दी जाएगी.