हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा पुलिस महिला कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। एचएसएससी कांस्टबल की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शरीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिए बुलाया जाएगा। आयोग ने कहा है कि परीक्षा परिणाम के बाद शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों की सूची पीएसटी के लिए बनाई गई है जिसे नीचे दिए लिंक पर देखा जा सकता है। एचएसएससी की 12 दिसंबर को हुई महिला कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी नीचे दिए जा रहे लिंक पर भी अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।एचएसएससी के नोटिस के अनुसार, महिला कांस्टेबल (HAP-DURGA-1) 12-12-2021 को हुई परीक्षा के आधार पर आयोग ने निम्न अभ्यर्थियों को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) के लिए बुलाने का फैसला किया है। पीएसटी के लिए अभ्यर्थियों को भर्ती विज्ञापन में दी गई योग्यता शर्तों व नियमों को भी पूरा करना होगा।लिस्ट में दीए गए अभ्यर्थियों का फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PSC) 29-12-2021 को ताऊ देवीलाल स्टेडियम, सेक्टर-30, पंचकुला में होगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि 26 दिसंबर 2021 से शुरू हो रहे पीएसटी के लिए अपने एडमिट कार्ड की दो ओरिजनल कॉपी डाउनलोड कर लें। इन्हें पीएसटी के दौरान अपने साथ लाना होगा। एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी मान्य नहीं होगी।वहीं जो अभ्यर्थी अपने निर्धारिक शेड्यूल में पीएसटी में भाग नहीं ले पाएंगे उन्हें 29 दिसंबर को होने वाले पीएसटी में भाग लेने का मौका दिया जाएगा।