हरियाणा के रोहतक शहर में दो दिवसीय विंटर शॉपिंग कार्निवाल का आयोजन ऑल इंडिया जाट हीरोज मेमोरियल कॉलेज ग्राउंड में किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन भी शहरवासियों ने जमकर खरीदारी की व स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम में रविवार शाम चार बजे मुख्यातिथि रोहतक लोकसभा सांसद अरविंद शर्मा व विशिष्ट अतिथि एलपीएस बोसार्ड के निदेशक राजेश जैन पहुंचे। रफी नाइट में कलाकारों ने प्रस्तुतियों से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। गीतों व सुरों के जादू में बंधे लोग सर्दी व बूंदाबांदी के बावजूद जमे रहे।
रविवार को दूसरे दिन भी कलाकारों ने प्रस्तुतियों से कार्निवाल में धमाल मचाया। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने मंच पर अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया।
इसमें महामंडलेश्वर स्वामी राघवेंद्र भारती, राजकुमार शर्मा प्रधान परशुराम समिति, गुलशन निझावन, राजेश लूंबा टीनू, प्रिंस वत्स, प्रिंस दूआ, राकेश सहरावत, साहिल ढल, विपुल शर्मा, रवि पराशर, अधिवक्ता दीपक भारद्वाज, जेपी गौड़, नरेश, प्रवीण मक्कड़, मोहन मलिक, सतीश दूआ, मोनू मुंजाल, जतिन, विजय खुराना, योगेश अरोड़ा, आशु चुघ, सचिन विज, मनोज मलिक, तस्वीर हुड्डा, सुलभ गुगनानी, रोबिन सचदेवा शामिल रहे।
इन संस्था के प्रतिनिधियों को किया सम्मानित
कार्निवाल में समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इसमें महामंडलेश्वर स्वामी राघवेंद्र भारती, राजकुमार शर्मा प्रधान परशुराम समिति, गुलशन निझावन, राजेश लूंबा टीनू, प्रिंस वत्स, प्रिंस दूआ, राकेश सहरावत, साहिल ढल, विपुल शर्मा, रवि पराशर, अधिवक्ता दीपक भारद्वाज, जेपी गौड़, नरेश, प्रवीण मक्कड़, मोहन मलिक, सतीश दूआ, मोनू मुंजाल, जतिन, विजय खुराना, योगेश अरोड़ा, आशु चुघ, सचिन विज, मनोज मलिक, तस्वीर हुड्डा, सुलभ गुगनानी, रोबिन सचदेवा शामिल रहे।
अतिथियों को कार्यक्रम को बताया सराहनीय
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कार्निवाल के आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिल्ली से रोहतक की दूरी अब एक घंटे नहीं, बल्कि 40 मिनट में तय होगी। इसके लिए रैपिड ट्रेन को मंजूरी मिल गई है। जल्दी ही इसका काम भी शुरू हो जाएगा। वहीं कार्यक्रम के संयोजक एवं एलपीएस बोसार्ड के निदेशक राजेश जैन ने कहा कि विंटर कार्निवाल का आयोजन सराहनीय है।
मंच संचालन
कार्निवाल कार्यक्रम में मंच संचालन राज आर्य, भूमिका शर्मा व सारिका बिसला ने किया। बेहतर एंकरिंग करते हुए इस जोड़ी ने श्रोताओं को हंसाते-गुदगुदाते रहने के साथ कुरीतियों को समाप्त करने का सामाजिक संदेश भी दिया।
इनका रहा आयोजन में विशेष योगदान
कार्यक्रम के संयोजक एवं एलपीएस बोसार्ड के निदेशक राजेश जैन, सह संयोजक लोहचब मोटर्स, सुपर एंड सिपर, निखार डिटर्जेंट, पतंजलि आयुर्वेदिक रोहतक, पाई स्पोर्ट्स, हरियाणा टेंट हाउस, बाबा मस्तनाथ आयुर्वेदिक कॉलेज, रुद्राक्ष आयुर्वेदा, जगमोहन मोटर्स, टीवीएस, गोपालाजी छोले भठूरे, एएमएस एकेडमी, एडवांटा अस्पताल, डीएचएल न्यू टाउन, जस्ट लाइट, अनवी इमीग्रेशन, एसबीएस कंसलटेंसी, जीएमआर बिजनेस सोल्यूशन, वासुदेवा वेडिंग इवेंट्स, बीपी जैन स्किल सेंटर, यूपीएस लक्ष्मी, आकार, रिफ्रेश मैट्रेसेज, किड्स लाइफ स्टाइल, ब्लैक इवेंट्स का विशेष योगदान रहा।