हरियाणा में होने वाली ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वाले बड़े गिरोह के नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें अलग-अलग तिथियों और रविवार को हुई यूजीसी नेट की परीक्षा के उम्मीदवारों के स्थान पर परीक्षा देने वाले भी शामिल हैं
पुलिस ने सबसे पहले इनके सरगना गांव खटकड़ निवासी राहुल को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार राहुल के अलावा जिन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है वह उससे मिलने आए थे। पुलिस ने सोमवार को इन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेगी जिससे मामले की तह तक पहुंच सके।
राहुल पहले भी हरियाणा कर्मचारी आयोग की परीक्षाओं में सेटिंग करवाता रहा है। राहुल युवाओं को फर्जी डिग्री भी उपलब्ध करवाता है। पुलिस ने इस मामले में गांव बीबीपुर निवासी विक्त्रस्म, गुरुग्राम के पालम विहार निवासी प्रवीण, सफीदों निवासी दीपक, अलीपुरा निवासी नवीन कुमार, चंडीगढ़ निवासी विजेंद्र, जींद निवासी अमरजीत व गोपाल समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि राहुल पूरे मामले में सेटिंग करवाता था। वह दूसरे परीक्षार्थियों से पैसे लेकर उनके स्थान पर दूसरे लोगों को बैठाता था।
इसके अलावा राहुल फर्जी डिग्री भी युवकों को उपलब्ध करवाता था। इस कार्य में कैथल जिले के गांव शिमला निवासी कश्मीर पूरी मदद करता था। दूसरे परीक्षार्थियों से पैसे लेने का काम कश्मीर ही करता था। पुलिस ने सबसे पहले राहुल को काबू करके उसके द्वारा परीक्षा केंद्र में बैठाए गए लोगों को काबू किया।