हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हाईकोर्ट का फैसला आने पर नए बदलाव के साथ पंचायती राज चुनाव सरकार कराएगी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास घोटालों को लेकर तथ्य हैं तो सामने लेकर आएं। पांच साल में 21 से 25 साल के 16-17 हजार युवा शराब पीने व खरीदने में गिरफ्तार हुए हैं
रोहतक जिले के गांव मोखरा में आए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को लेकर कानून में बदलाव किए गए हैं। सरकार चाहती है कि बदलाव के साथ ही पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाए जाएं। हमें हाईकोर्ट के निर्णय का इंतजार है।
कोर्ट का फैसला जनवरी में आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में महिलाओं को 50 फीसदी और बीसी-ए वर्ग को आठ फीसदी आरक्षण का मसला लंबित है। सरकार की मंशा है कि नए संशोधनों का लाभ प्रदेश की जनता को मिले, इसलिए कोर्ट के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं।
किसान मोर्चा के चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले, पंजाब की जनता देगी जवाब
किसान मोर्चा के पंजाब में चुनाव लड़ने के संबंध में कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि ये लोग संघर्ष के नाम पर राजनीति कर रहे थे। अब पंजाब की जनता इन लोगों को जवाब देगी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा विफल और घोटालों की सरकार बताने के जवाब में कहा कि हुड्डा के पास कोई तथ्य है तो वह सामने लाएं। दो साल में जो भी गलतियां सामने आईं, उनमें कार्रवाई की गई है।
हरियाणा आबकारी संशोधन विधेयक 2021 के बारे में कहा कि पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि पिछले पांच साल में 16-17 हजार ऐसे युवा गिरफ्तार हुए हैं, जिनकी उम्र 21 से 25 वर्ष के बीच है। नए कानून के तहत 21 साल तक के युवा को शराब पीने व खरीदने का अधिकार रहेगा।
इस दौरान जिला प्रधान बलवान सिंह सुहाग, रामदीया राठी, महिला जिलाध्यक्ष मीना मकड़ोली, सुरेंद्र बल्हारा, राजेश सैनी, मनोज बालंद, संजय बल्हारा, कृष्ण घणघस, रमेश मोखरा, रविंद्र बखेता, धीरेंद्र खटकड़, राजकुमार सेठी, सीना पहलवान, अजय मलिक, जिला प्रवक्ता राजेश राठी, अजय इंदौरा, रविंद्र निडाना, पंडित रमेश, धर्म, राजा सिसर, राजेश खटकड़, जगदीश, ओम प्रकाश शास्त्री, डॉ. जयप्रकाश आदि मौजूद रहे।