हरियाणा के रोहतक में हिसार ड्यूटी पर जा रहे सेंट्रल जीएसटी एवं कस्टम विभाग के निरीक्षक प्रशांत को बाइक सवार दो युवकों ने जींद रोड पर रोक लिया और जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक सेक्टर 4 निवासी 37 वर्षीय प्रशांत ने दी शिकायत में बताया कि वह सेंट्रल जीएसटी व कस्टम विभाग में इंस्पेक्टर है। उसकी ड्यूटी हिसार में है। बुधवार दोपहर वह कार में सवार होकर ड्यूटी पर जा रहा था। रास्ते में जींद रोड बाईपास के गोल चक्कर से हिसार रोड की तरफ चला तो पीछे से बाइक पर दो युवक आए और ओवरटेक करके कार के आगे बाइक अड़ा दी।
इसके चलते उसे भी कार को रोकना पड़ा। कार रोकते ही बाइक से उतरकर दो युवक खिड़की के पास आए और उसे नीचे उतरकर बात करने के लिए कहा। उसने नीचे उतरकर युवकों से उनका परिचय पूछा तो कोई जवाब नहीं दिया।
मैंने दोबारा उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि जिसकी आप अगुवाई कर रहे हो। उनमें से एक युवक ने जेब से पिस्तौल निकाला और बोला, या तो मान जाओ नहीं तो जान से हाथ धोना पडे़गा। इसके बाद युवक धमकी देकर रोहतक की तरफ फरार हो गए।
जीएसटी इंस्पेक्टर ने बाइक नंबर देखने का प्रयास किया, लेकिन युवकों ने बाइक के नंबर प्लेट पर सफेद टेप लगा रखी थी। शिकायतकर्ता का कहना है कि वे सामने आने पर एक युवक को पहचान सकते हैं, क्याेंकि उसने मास्क नहीं लगा रखा था।