छोटे स्तर पर खेल नर्सरियों को शुरू करने के बाद अब प्रदेश सरकार हरियाणा में खेल अकादमी भी शुरू करने जा रही है। एक-दो खेल की नहीं बल्कि सभी खेलों की दो-दो अकादमी होंगी। जो प्रदेश के खिलाड़ियों को न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करेंगी। बल्कि खिलाड़ियों को नौकरी दिलाने में भी मददगार बनेंगी।
अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच नरेश कुमार ने बातचीत में बताया कि 2022 में इस खास परियोजना पर सरकार की ओर से कार्य शुरू किया जाएगा। वर्तमान में केंद्र सरकार की ओर से गुजरात और केरल में राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल अकादमी चल रही हैं। इसी तर्ज पर प्रदेश सरकार ने हरियाणा में सभी खेलों की अकादमी खोलने का फैसला किया है, क्योंकि हरियाणा खेलों में देश का सबसे खास राज्य माना जाता है। अभी ओलंपिक में भी हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा. कोच नरेश कुमार बुधवार को राजकीय महिला महाविद्यालय में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। वे भारतीय रेलवे में सीटीसी के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा वे खेल नर्सरी की चयन समिति में भी हैं। हाल ही में उनके निर्देशन में 13 वर्ष बाद हरियाणा की टीम ने सीएन नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप जीती है।
जहां जिस खेल का रुझान वहीं उसी की होगी अकादमी
कोच नरेश कुमार ने बताया कि किस जिले में या कहां किस खेल की अकादमी शुरू की जाए, इसके लिए खिलाड़ियों के रुझान और प्रतियोगिताओं में उनके प्रदर्शन के हिसाब से निर्णय लिया जाएगा। जैसे जीटी रोड बेल्ट में वॉलीबॉल का रुझान ज्यादा है, तो यहां पर पंचकूला या मधुबन में वॉलीबॉल अकादमी शुरू हो सकती है। हालांकि अभी इसके लिए निर्णय लिया जाना है।
2022 एशियन गेम्स की चल रही तैयारी
कोच नरेश ने बताया कि उनकी टीम इंडियन वॉलीबॉल लीग जीतने के बाद 2019 में एशियन चैंपियनशिप के लिए जा चुकी है। लेकिन इस बार इससे भी आगे जाने का लक्ष्य है। इसके लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। अगस्त 2022 में ही एशियन गेम्स होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि क्रिकेट और कबड्डी लीग केवल भारत में होने के बाद खत्म हो जाती हैं। लेकिन वॉलीबॉल लीग में विजेता टीम एशियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेती है।