पानीपत के साईं कालोनी से एक छात्र ने घर में बड़ी बहन को कमरे में बंद किया और तीन हजार रुपये व लैपटाप लेकर चचेरे भाई सहित लापता हो गया। छात्र के मोबाइल की अंतिम लोकेशन रोहतक के पास की मिली है। पुलिस दोनों भाइयों की तलाश कर रही है। साईं कालोनी के जितेंद्र कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि वह ई-रिक्शा चलाता है। उसकी चार बेटियां हैं और एक बेटा 19 वर्षीय कुलदीप है। कुलदीप तीसरे नंबर का है और बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। शनिवार दोपहर करीब दो बजे कुलदीप ने घर से तीन हजार रुपये, दस्तावेज व लैपटाप लिया और उसकी बड़ी बेटी पारुल को कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी। बेटी दरवाजा खोलने की गुहार लगाती रही, लेकिन कुंडी नहीं खोली। बेटी ने शोर मचा। पड़ोसियों ने दरवाजे की कुंडी खोली। बेटी ने काल कर उन्हें सूचना दी। इसके बाद से बेटा कुलदीप उसके छोटे भाई जगपाल के दूसरे नंबर के बेटे 20 वर्षीय मोनू के साथ लापता है। मोनू बैग सिलाई का काम करता था। बेटा व भतीजा उनसे फोन से बात नहीं कर रहे हैं। पुलिस बता रही है कि कुलदीप के फोन की लोकेशन रोहतक के पास की मिली है। जितेंद्र का कहना है कि बेटे व भतीजे के साथ किसी की कहासुनी भी नहीं हुई है। इस बारे में थाना चांदनी बाग प्रभारी मंजीत का कहना है कि गुमशुदगी का मामला दर्ज करके दोनों लड़कों की तलाश की जा रही है। आशंका है कि दोनों युवक कहीं घूमने गए हैं।
अर्जुन नगर में युवक बाइक सहित घर से लापता
अर्जुन नगर के सोमनाथ ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके तीन बेटे और एक बेटी है। उसका बड़ा बेटा 35 वर्षीय सोनू फैक्ट्री में काम करता है। 16 दिसंबर को शाम छह बजे सोनू बाइक लेकर घर से बिना चला गया है। इसके बाद से बेटा लापता है। फोन भी बंद है। सोनू का चार महीने का एक बेटा है। स्वजनों ने बताया कि सोनू कि किसी से कहासुनी नहीं हुई थी। पुराना औद्योगिक थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके युवक की तलाश शुरू कर दी है।