हरियाणा के पानीपत से पांच दिन से लापता 14 वर्षीय किशोर जम्मू कश्मीर में मिला। वीरवार देर रात यह सूचना मिलने पर परिजन उसे लेने रवाना हो गए। शुक्रवार सुबह वह जम्मू-कश्मीर पहुंचे और बेटे से मिले। किशोर के पिता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर धर्मशाला के कुछ लोगों को बेटा मिला। इसके बाद उन्होंने कॉल कर उन्हें सूचना दी। शुक्रवार देर रात तक परिजन बेटे को लेकर घर पहुंचेंगे।
गौरतलब है कि पुरेवाल कॉलोनी निवासी रामानंद ने बताया था कि उनके छह बच्चे हैं। चौथे नंबर का उसका 14 वर्षीय बेटा कर्ण आठवीं कक्षा का छात्र है। वह कच्चा कैंप स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ता है। रविवार को बेटा मोबाइल में फिल्म देख रहा था। पत्नी ने उसे डांट दिया। इसी वजह वह घर छोड़कर चला गया। उन्होंने समझा कि वह घर लौट आएगा, लेकिन वह नहीं लौटा।
बेटा बोला: मां से नाराज था, बस में बैठ गया
बेटे ने बताया कि वह मां से नाराज था। वह बस स्टैंड पर पहुंचा और बस में बैठ गया। उसे नहीं पता था कि बस कहां जा रही है। सफर के दौरान वह सो गया। जब उसकी आंख खुली तो वह पहाड़ी क्षेत्र में था। उसने बस से उतरने के बाद लोगों से जगह के बारे में पूछा तो उन्होंने जम्मू कश्मीर बताया।