हरियाणा के 37.5 लाख लोगों में आकर चला गया कोरोना, दूसरे सीरो सर्वे रिपोर्ट के नतीजे जारी

हरियाणा की ढाई करोड़ आबादी में साढ़े 37 लाख लोगों में कोरोना आकर चला गया और उन्हेंं पता भी नहीं चला। अक्टूबर माह के अंत में कराए गए दूसरे सीरो सर्वे में 14.8 फीसद लोगों में एंटी बॉडी (रोग प्रतिरोधक) डेवलप (विकसित) हुई है।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक की। पहले सीरो सर्वे की रिपोर्ट चार सितंबर को जारी हुई थी, जिसमें 8.7 फीसद लोगों में एंटी बॉडी मिली थी। दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में महामारी का ज्यादा असर रहा, जहां पर 19.8 फीसद लोगों में एंटी बॉडी मिली है। कोरोना से जंग में ग्रामीण कहीं बेहतर साबित हुए। गांवों में 11.4 फीसद लोगों में एंटी बॉडी पाई गई है।

प्रदेश के शहरी क्षेत्रों की अगर बात करें तो फरीदाबाद में महामारी का सबसे अधिक प्रकोप रहा है। वहां 40.2 फीसद लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 37.1 फीसद एंडी बॉडी के साथ यमुनानगर शहर दूसरे स्थान पर रहा है। इसी तरह अगर जिलों की बात करें तो फरीदाबाद सर्वाधिक प्रभावित रहा, जहां 31.2 फीसद लोगों में एंटी बॉडी मिली है। यमुनानगर जिले में 28.6 फीसद तथा जींद जिले में 26.6 फीसद लोगों में एंटी बॉडी मिली है।

भिवानी, पलवल व सिरसा महामारी को मात देने में सबसे आगे

महामारी से लड़ाई में भिवानी जिले का प्रदर्शन सबसे बढिय़ा रहा है। भिवानी जिले में 3.1 फीसद लोगों में एंटी बॉडी डेवलप हो चुकी है। 5.5 फीसद के साथ पलवल दूसरे और सिरसा 7.5 फीसदी एंटी बॉडी वाले लोगों के साथ तीसरे नंबर पर है। इतने कम फीसद का मतलब स्वास्थ्य विभाग ने यह निकाला है कि इन जिलों में कोरोना ने ज्यादा असर नहीं दिखाया। जिन जिलों का एंटी बॉडी फीसद अधिक आया है, उसका मतलब यह हुआ कि ऐसे तमाम जिलों में कोरोना ने अपना पूरा कहर बरपाने की कोशिश की, लेकिन रोग प्रतिरोधक क्षमता के बूते लोगों ने कोरोना को जंग में मात दे दी।

14 हजार 477 लोगों के लिए गए थे सैंपल

पिछले सर्वे में जहां 18 हजार 500 लोगों के सैंपल लिए गए थे, वहीं इस बार 14 हजार 477 लोगों के सैंपल लिए गए। हर जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से कुल 720 सैंपल लिए गए थे। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने डाक्टरों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि कोविड-19 बड़ा बेईमान वायरस है। इसकी कोई हिस्ट्री नहीं है। न ही कोई दवा है। फिर भी हमारे डाक्टरों ने पुरानी चिकित्सा पद्धति तथा दृढ़ इच्छा शक्ति से कोरोना को काफी हद तक हराने में सफलता हासिल की है। इसके लिए प्रदेश के लोग भी साधुवाद के पात्र हैं, जिन्होंने अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता, दृढ़ इच्छा शक्ति तथा बचाव के बूते कोरोना को हराने में सफलता हासिल की है। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार आज हमारा रिकवरी रेट 91.46 फीसद है और मृत्यु दर को हम 1.06 फीसद पर रोकने में सफल रहे हैं। अगर गुरुग्राम, फरीदाबाद व सोनीपत को छोड़ दें तो बाकी सभी जिलों में दो अंकों में मरीज हैं।

कोरोना कोविड केयर सेल गठित होगा

स्वास्थ्य् मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों की मौजूदगी में रोहतक पीजीआइ को पोस्ट कोरोना कोविड केयर सेल गठित करने के निर्देश दिए हैं। यह सेल कोरोना के बाद की परिस्थितियों पर नजर रखेगा। मेडिकल काउंसिल से कहा गया है कि मृत्यु दर को और नीचे लाने के उपाय किए जाएं। विज ने बताया कि कोरोना पर पूरी स्टडी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। इसमें दर्ज होगा कि वर्ष 2020 में कैसे बीमारी फैली और कैसे लोग इस महामारी से उबरे। भविष्य में यदि ऐसी महामारी दोबारा आई तो इस स्टडी रिपोर्ट के जरिये बीमारी को परास्त करने में मदद मिलेगी।

 

85.2 फीसद लोगों को महामारी से बचाव की जरूरत

गृह एवं स्वास्थ्य सचिव राजीव अरोड़ा के अनुसार कुछ लोग महामारी को हलके में ले रहे हैं। यह घातक साबित हो सकता है। अभी कोरोना गया नहीं है। भले ही 14.8 फीसद लोगों में एंटी बॉडी विकसित हो चुकी है, लेकिन इसका दूसरा पहलू यह भी है कि 85.2 फीसद लोग महामारी की चपेेट में आने से बचे हुए हैं। इसलिए लोगों को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। शारीरिक दूसरी और मास्क समेत अन्य सावधानियों को अपनाकर ही हम महामारी से बचे रह सकते हैं।

10 फीसद से नीच पॉजिटिव वाले जिला

भिवानी 3.1 फीसद

पलवल 5.5 फीसद

सिरसा 7.5 फीसद

चरखी दादरी 7.7 फीसद

महेंद्रगढ़ 8.6 फीसद

हिसार 9.7 फीसद

किस जिले में कितने मरीज मिले

जिला – कुल एंटी बॉडी – शहरी – ग्रामीण (आंकड़े फीसद में

फरीदाबाद – 31.2 – 40.2 – 25.5

यमुनानगर – 28.6 – 37.1 – 22.4

जींद – 26.6 – 28.4 – 25.5

पानीपत – 23 – 36.3 – 14.2

करनाल – 20.7 – 30.9 – 13.7

अंबाला – 19.5 – 29.9 – 12.6

नूंह – 17.6 – 18.8 – 16.8

गुरुग्राम – 16.5 – 25.9 – 10.1

कुरुक्षेत्र – 13.6 – 12.7 – 14.3

सोनीपत – 13.2 – 18.4 – 10.0

झज्जर – 12.8 – 23.0 – 5.4

फतेहाबाद – 12.2 – 18.3 – 8.2

रोहतक – 12 – 15.6 – 9.5

पंचकूला – 11.7 – 11.9 – 11.5

कैथल – 11.2 – 14.1 – 9.3

रेवाड़ी – 10.2 – 19.7 – 3.9

हिसार – 9.7 – 12.7 – 7.6

महेंद्रगढ़ – 8.6 – 10.6 – 7.3

चरखी दादरी – 7.7 – 10.1 – 6.2

सिरसा – 7.5 – 9.1 – 6.5

पलवल – 5.5 – 5.8 – 5.3

भिवानी – 3.1 – 4.2 – 2.5

 

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *