फ़तहेदाबाद -पराली सहित धान खरीद मुद्दे को लेकर डीसी के दरबार पहुंचे इलाके के किसान, डीसी के माध्यम से सरकार को देना चाहते थे ज्ञापन,
वायस – पराली प्रबंधन और धान खरीद मुद्दे को लेकर लघु सचिवालय में आए किसानों में आज उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब डीसी फतेहाबाद ने किसानों के बीच पहुंचकर ज्ञापन लेने से मना कर दिया। डीसी की ओर किसानों को संदेश दिया गया कि दो तीन लोगों का प्रतिनिधि मंडल उनके कार्यालय में मिलकर उन्हें ज्ञापन दे सकता है। इसके बाद लघु सचिवालय में मौजूद किसानों में रोष की स्थिति उत्पन्न हो गई। किसानों ने प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन को आग लगा दिया। किसान संघर्ष समिति के बैनर तले ज्ञापन सौंपने आए किसानों का कहना था कि वह प्रशासन से मिलकर पराली प्रबंधन पर बात करना चाहता था, मगर प्रशासनिक अधिकारियों का यह रवैया ठीक नहीं है। किसान संघर्ष समिति मनदीप सिंह ने कहा कि एक ओर प्रशासन किसानों को पराली प्रबंधन के लिए अपील कर रहा है, पराली को आग न लगाने के लिए अपील कर रहा है, मगर पर्याप्त संसाधन मुहैया नहीं करवा रहा, तीन वर्षों में प्रशासन केवल आश्वासन देता रहा है, पराली प्रबंध को लेकर कोई भी मशीनें उपलब्ध नहीं करवा पाया है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी मर्जी से पराली में आग नहीं लगाना चाहता, मजबूरीवश उसे ऐसा करना पड़ रहा है। किसान नेताओं ने साफ शब्दों में कहा कि अब आंदोलन होगा, अगर कोई अधिकारी उनके खेतों में आएगा तो साफ तौर पर उनसे जवाब मांगा जाएगा कि पराली प्रबंधन के लिए मशीनें कहां हैं।
फतेहाबाद से राजेश भाम्भू की रिपोर्ट