भारत माता की जय के साथ गूंज उठा राफेल-‘जो बोले सो निहाल सत श्री आकाल…’ का नारा लगाते हुए का औपचारिक प्रवेशन समारोह की रस्में उत्साह से लबरेज भारतीय वायुसेना में आज विधिवत रूप से शामिल हुए पांच राफेल विमान

सभी मेहमानों को दिल्ली के पालम एयरफोर्स स्टेशन से विशेष विमान सुपर हरक्यूलिस के जरिए अंबाला लाया गया। अंबाला एयरफोर्स अथॉरिटी ने गर्मजोशी के साथ सभी मेहमानों का स्वागत किया। उसके बाद सभी मेहमानों को अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के एक विशाल हैंगर में ले जाया गया। जहां राफेल का औपचारिक प्रवेशन समारोह की रस्में पूरी की गई। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ले के साथ रिमोर्ट के जरिए राफेल के प्रवेशन समारोह का उद्घाटन किया।
अगली स्लाइड देखें


♦  मास्क से ढके थे चेहरे, आंखों से झलक रहा था उत्साह


उत्साह से लबरेज सभी मेहमानों के चेहरे भले ही मास्क से ढके थे, मगर राफेल को भारतीय वायुसेना के सुपुर्द करते उनके उत्साह को उनकी आंखें बयां कर रही थीं। प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज का उत्साह का अंदाजा तो इस बात से लगाया जा सकता है कि चोटिल होने के बाद विज व्हील चेयर पर ही इस समरोह में भाग लेने पहुंच गए। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विज का कुशलक्षेम पूछा और राफेल आगमन पर विज की बधाई स्वीकार की।


♦ राफेल, तेजस, ध्रुव के करतबों ने जमकर बटोरी तालियां


इस कड़ी में शुरू हुआ एयर डिस्पले। सबसे पहले पांचों राफेल विमानों ने आसमान में अपने हैरतअंगेज करतब दिखाए। आसमान में इन राफेल विमानों की फॉरमेशन ने सभी को चकित कर दिया। फ्रांस में बने राफेल के एयर डिस्पले के बाद मेक इन इंडिया तेजस ने ऐसे जांबाजी और गर्जना के साथ आसमान को छुआ कि एक बारगी तो दर्शकों का कलेजा मुंह तक आ गया। आसमान में राफेल और तेजस की गर्जना थी तो जमीन पर तालियों की गड़गड़ाहट पायलटों का हौसला बढ़ा रही थी। इसके बाद सारंग एयरोबैटिक टीम के चार ध्रुव हेलीकाप्टरों ने अपनी फॉरमेशन शो से सभी को हैरत में डाले रखा। यह प्रस्तुति भी वाकई काबिलेतारीफ रही।


♦  कुछ अलग था ‘सेल्फी विद फाइफ एंड राफेल’ का क्रेज


राफेल की ये स्क्वॉड्रन यहां गोल्डन एरो को दी गई है। ये एयरफोर्स की दशकों पुरानी स्क्वॉड्रन है, जिसे खासतौर पर राफेल के लिए करीब दस साल बाद फिर से पुर्नजीवित किया गया है। ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह इसके कमांडिंग अफसर हैं। इन्हीं की अगुवाई में फ्रांस से इन पांचों राफेल विमानों को अंबाला एयरफोर्स स्टेशन लाया गया था।

हरकीरत सिंह को इसी उपलब्धि के लिए राफेल के प्रवेशन समरोह में शौर्य चक्र से भी नवाजा। इसकी खुशी इस पूरी स्क्वॉड्रन के तमाम राफेल पॉयलटों व अन्य सदस्यों में भी इस कद्र देखी गई कि सभी पॉयलटों ने इस पल को यादगार बनाने के लिए अपनी पत्नियों के साथ राफेल के समक्ष खासे उत्साह से फोटोग्राफी करवाई। इन जांबाजों में ‘सेल्फी विद फाइफ एंड राफेल’ का क्रेज भी अलग ही दिखा।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *