राजनीति के ‘दंगल’ में बबीता फोगाट की दिलचस्पी, हरियाणा खेल विभाग से इस्तीफा दिया

पंचकूला- पहलवान बबीता फोगाट ने बुधवार को हरियाणा के खेल और युवा विभाग में उपनिदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। बबीता ने कहा कि वह पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय होना चाहती हैं। हालांकि इस्तीफे में उन्होंने अपने इस कदम के पीछे अपरिहार्य कारणों का हवाला दिया है, लेकिन इससे इतर फोगाट ने कहा कि उन्होंने सक्रिय राजनीति में पूरा वक्त देने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा, ‘मैं पूरा समय सक्रिय राजनीति में देना चाहती हूं। अगले महीने सोनीपत में बरोदा उपचुनाव और बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और इन चुनावों में मैंने पार्टी (बीजेपी) के लिए काम करने का निर्णय किया है।’ प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा के अप्रैल में निधन के कारण बरोदा विधानसभा सीट खाली हो गई थी।

फोगाट ने अपना इस्तीफा हरियाणा के खेल और युवा मामलों के विभाग के प्रधान सचिव को भेजा। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनके इस्तीफे की पुष्टि की है। अपने इस्तीफे में फोगाट ने कहा कि हाल ही में वह विभाग में आई थीं लेकिन अपरिहार्य कारणों से वह सरकारी सेवा में बने रहने में असमर्थ हैं।

2019 में दादरी से चुनाव हार चुकी हैं बबीता

गौरतलब है कि फोगाट ने 2019 में राज्य के दादरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था और हार गई थीं। बबीता फोगाट प्रख्यात कुश्ती कोच महावीर फोगाट की बेटी हैं। फोगाट परिवार हिंदी फिल्म ‘दंगल’ की सफलता के बाद देश के घर-घर में मशहूर हो गया था, जो फोगाट बहनों के जीवन पर आधारित है।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *