रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय गैर शिक्षक संघ के चुनाव 29 अक्टूबर को कराने का फैसला हुआ है। 22 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किए जाएंगे। उम्मीदवार प्रचार में पांच से ज्यादा व्यक्ति साथ लेकर नहीं जाएंगे। गैर शिक्षक संघ की वीरवार को हुई बैठक में चुनाव कराने का निर्णय लिया है। संघ ने प्रस्ताव पारित कर कुलपति को भेज दिए है ताकि चुनाव की प्रक्रिया करवाई जा सके।
गैर शिक्षक संघ के प्रधान कुलवंत मलिक ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक कार्यालय में बुलाई गई। जिसमें चुनाव करवाने को लेकर चर्चा की गई। सभी की सहमति से चुनाव की तारीख घोषित की गई है। उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर को सुबह नौ से शाम चार बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 23 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच और वापसी होगी। इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। 29 अक्टूबर को सुबह आठ से शाम चार बजे तक मतदान होगा, इसके बाद मतों की गिनती की जाएगी। चुनाव अधिकारी किए नियुक्त
महासचिव सुरेश कौशिक ने बताया कि बैठक में तीन चुनाव अधिकारी नियुक्त किए हैं, जो प्रक्रिया को पूरा कराएंगे। सहायक कुलसचिव सतीश जैन, पीए खैराती लाल और सहायक सुनील दहिया को चुनाव संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रत्याशी पांच से ज्यादा लोगों को प्रचार में अपने साथ नहीं रखेंगे। 14 अक्टूबर को आमसभा की बैठक बुलाई गई है। गैर शिक्षक संघ की करीब 950 वोट हैं।
ये हैं संभावित पैनल