पानीपत में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। इसमें डावर कालोनी के 41 वर्षीय व्यक्ति और विद्यानंद कालोनी के 68 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। दोनों की मौत पांच अक्टूबर को हुई थी। दोनों की रिपोर्ट पाजीटिव मिली है। अभी तक कोरोना से 96 मौत हो चुकी हैं।वीरवार को 49 कोरोना पाजीटिव मिले। वहीं कोरोना संक्रमित 59 लोग स्वस्थ हो गए। सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने बताया कि वीरवार को 668 सैंपल लिए गए। जिले में अभी तक कोरोना पाजीटिव के 7651 केसों में से 404 एक्टिव और 7079 रिकवर किए गए हैं। 72 केस अनट्रेस हैं।
यहां मिले कोरोना संक्रमित
सेक्टर 11,सेक्टर 13-17,राधे विहार कालोनी,जाटल रोड,एनएफएल टाउनशिप, विराट नगर,सेक्टर 18,विकास नगर, पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, हरि नगर, गोहाना रोड, अंसल, सैनी कॉलोनी, हनुमान कालोनी और काबड़ी फाटक के पास कोरोना पाजीटिव मिले। इसे तरह से अहर, कुराना, नगला आर, बिंझौल,जलमाणा,सिंगपुरा, ददलाना, मच्छरौली, नरायणा, महाराणा, आट्टा, कालीरमन पाना समालखा, पड़ाव मुहल्ला समालखा और मतलौडा में कोरोना संक्रमित मिले हैं।
कुल संक्रमित : 7651
वीरवार को संक्रमित : 49
वीरवार को मौत : 02
स्वस्थ हुए लोग : 7079
कुल एक्टिव केस : 404
लापता मरीज : 72
अब तक मौत : 96