अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति चुनावी माहौल गर्म है। मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उम्मीदवार जो बिडेन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स में आमने-सामने हैं। बुधवार को अपनी स्पीच में ट्रंप ने भारत पर कोविड-19 की वजह से हुई मौतों (COVID-19 Deaths) के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया था, जिसको लेकर सोशल मीडिया में विभिन्न प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। फ़िल्ममेकर राहुल ढोलकिया ने इसी मुद्दे को उठाते हुए एक ट्वीट किया, जिसके बाद परेश रावल ने उन्हें ही ट्रोल कर दिया।
राहुल ने ट्वीट किया- ”ट्रंप का कहना है कि भारत ने कोविड मौतों को लेकर झूठ बोला है। क्या यह सही है?” इसके साथ उन्होंने प्रेसिडेंशियल डिबेट 2020 हैशटैग भी लिखा। राहुल के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए परेश रावल ने लिखा- ”जब ट्रंप भारत पर संदेह करते हैं तो आप उसे प्यार करते हो और जब वो भारत में अपना भरोसा ज़ाहिर करते हैं तो आप उनसे नफ़रत करने लगते हो। यह ठीक नहीं है। या इसलिए क्योंकि आपका नाम राहुल है।”
परेश रावल की इस व्यंग्यात्मक टिप्पणी का उनके फॉलोअर्स भी लुत्फ़ उठा रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा कि सर जब ट्रोलिंग करने लगोगे तो हम लोग क्या करेंगे।
वहीं, राहुल ढोलकिया संवेदनशील और उम्दा फ़िल्ममेकर माने जाते हैं। राहुल ने 2017 में शाह रुख़ ख़ान के साथ रईस बनायी थी। 2007 में आयी राहुल की परज़ानिया को दो राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मिले थे। संजय दत्त की मुख्य भूमिका वाली उनकी फ़िल्म लम्हा भी चर्चित रही।