ब्रेकिंग न्यूज़: स्टेट विजिलेंस ने हरियाणा राज्य परिवहन के लिपित को 2000 रूपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार।

लिपिक, हरियाणा राज्य परिवहन, सिरसा को 2,000/-रूपए  रिश्वत लेना उस समय भारी पड़ गया, जब राज्य चौकसी ब्यूरो, हरियाणा की टीम ने उक्त कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों  दबोच लिया। शिकायतकर्ता मदन लाल, परिचालक, हरियाणा राज्य परिहवन, सिरसा ने राज्य चौकसी  ब्यूरो, हरियाणा, को शिकायत की थी कि उक्त कर्मचारी ने उसका ए.सी.पी. लगवाने की एंवज में 2,000/-रूपए की मांग की है।  

मामले में तुरंत कार्रवाई  करते हुए सतर्कता विभाग हरियाणा की टीम ने ओमप्रकाश, लिपिक को 2,000/-रूपए  रिश्वत लेते हुए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट  बाबू लाल, उप निदेशक, कृषि विभाग, सिरसा की मौजूदगी में रंगे हाथों गिरफतार कर लिया गया। इस सम्बंध में मुकदमा नंबर – 5, धारा 7 पी.सी. एक्ट थाना राज्य चोकसी ब्यूरो, हिसार में दर्ज किया गया, जिसका अनुसंधान प्रगति पर है।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *