कैंसर पीड़ित का फर्जी पोस्टमार्टम करवाकर लिया 25 लाख रुपये का बीमा क्लेम

बीमा कंपनियों को झूठ बोलकर कैंसर पीड़ित व्यक्ति की लाखों रुपये की पॉलिसी बनवाने और फिर वह राशि हड़पने के आरोप में शहर थाना पुलिस ने रामनगर की बाला और हिसार जिले के गांव धर्मखेड़ी हाल आबाद हाउसिंग बोर्ड जींद निवासी अमित के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

एचडीएफसी इरगो हेल्थ इंश्योरेंस अपोलो म्युनिच प्लाट गुरुग्राम के चीफ मैनेजर विनीत जैन ने डीजीपी को दी शिकायत में बताया कि उसकी तथा अन्य दूसरी इंश्योरेंस कंपनियों से एक गिरोह कैंसर पीड़ित मरीजों की करोड़ों रुपये की पॉलिसी बनवा रहा है। कैंसर पीड़ित के मरने के बाद झूठे कागजात पेश कर पॉलिसी के करोड़ों रुपये हड़पे जा रहे हैं। रोहतक रोड रामनगर निवासी भाना राम नामक व्यक्ति कैंसर बीमारी से पीड़ित था। उसकी पत्नी बाला देवी और हिसार जिले के धर्मखेड़ी गांव हाल आबाद हाउसिंग बोर्ड जींद निवासी अमित ने अपोलो म्युनिच कंपनी से 25 लाख रुपये की पॉलिसी बनवा ली, जबकि भाना राम का इलाज पीजीआई एम्स रोहतक तथा लाडवा गोशाला में चला हुआ था। कैंसर होने के बाद भी भाना राम के नाम पर बीमा पॉलिसी के एजेंटों ने संपर्क कर कई पॉलिसी बनवाई। इसके कुछ दिनों बाद भाना राम की मौत हो गई। भानराम की पत्नी बाला देवी और अमित ने मिलकर भाना राम का फर्जी पोस्टमार्टम करवाकर पॉलिसी की राशि हड़प ली। बाद में जांच की तो पता चला कि भाना राम कैंसर बीमारी से पीड़ित था। जांच अधिकारी एएसआई भगवत दयाल ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी बाला देवी और अमित के खिलाफ धोखाधड़ी कर राशि हड़पने के आरोप में मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

 

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *