डेंटल सर्जन और चार स्वास्थ्यकर्मियों समेत 115 संक्रमित, दो ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

कोरोना की चपेट में आने वाले मरीजों के बढ़ते ग्राफ ने स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के डेंटल सर्जन और चार स्वास्थ्यकर्मी सहित 115 मरीज नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से एक स्टाफ नर्स है, जबकि दो स्वास्थ्यकर्मी पॉली क्लीनिक से हैं। वहीं सोमवार को जिले में दो नये कोरोना संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत हो गई, जिनमें गांव गोगीपुर से 60 वर्षीय व्यक्ति और गांव लुखी से 80 वर्षीय महिला शामिल है, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को तीन मौत की पुष्टि की है, जिनमें शाहाबाद के विजय कॉलोनी निवासी संक्रमित मरीज भी शामिल है, जिसकी 4 सितंबर को मौत हो गई थी। संक्रमित होने वाले मरीजों में इसके अलावा पब्लिक हेल्थ विभाग के 31 वर्षीय एसडीओ व शाहाबाद शुगर मिल से सात कर्मचारी, बाखली के प्लाट नंबर पांच से 9 वर्षीय बच्चा, 15 वर्षीय युवक, 15 वर्षीय युवती, 29 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय महिला, 34 वर्षीय महिला, 48 वर्षीय व्यक्ति, 28 वर्षीय महिला, 20 वर्षीय महिला, 30 वर्षीय महिला, 26 वर्षीय महिला, 17 वर्षीय युवती, 9 वर्षीय बच्चा, 25 वर्षीय युवती, 42 वर्षीय महिला, 40 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 111 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 115 नए केस सामने आए है। कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 1413 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अभी तक लिए गए 45910 में से 40858 सैंपलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। उन्होंने कहा कि कोरोना पाजिटिव 3 मरीज की मृत्यु हो गई है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 3094 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 708 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 37 को होटल में क्वांरटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 45910 में से 40858 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस जिले में अब तक 2569 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 1413 सैंपलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 1413 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। अब तक जिले में 53 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है, लेकिन जिला स्वास्थ्य विभाग अब तक 51 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत बता रहा है। कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 1105 एक्टिव केस है।

 

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *