हरियाणा पुलिस के जांबाज ने कुएं में कूदकर महिला को बचाया

बचाया बाहर निकालने के लिए दिनोद गेट चौकी इंचार्ज रस्से के सहारे कुएं में उतर

संवाददाता भिवानी अकसर खाकी पर लापरवाही बरतने के सवाल उठते है , लेकिन रविवार सुबह दिनोद गेट पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआइ देवेंद्र ने अपनी जान जोखिम में डाल कुएं में कूदी बुजुर्ग महिला की जान बचाकर सेवा , सुरक्षा व सहयोग के नारे बुलंद किया है । महिला घरेलू कलह से परेशान होकर कुएं में कूद गई थी सूचना मिलने पर पांच मिनट में मौके पर पहुंचे एएसआइ देवेंद्र ने रस्से के सहारे कुएं में उतरकर उसकी जान बचाई । हालुवास गेट निवासी 55 वर्षीय महिला पार्वती परिवार में ही मामूली कहासुनी के चलते पिछले कई दिनों से परेशान थी । उनके बेटे रामगोपाल ने बताया कि मानसिक रूप परेशान होने पर रविवार को हालुवास गेट चौ.बंसीलाल पार्क के पास लगती डालमियों की बगीची के पुराने कुएं में कूद गई । घटना सूचना दिनोद गेट चौकी पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज एएसआई देवेंद्र कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे महिला कुएं में डूब रही थी , लेकिन कुएं के अंदर उतरने से हर व्यक्ति घबरा रहा था । एएसआइ देवेंद्र ने साहस दिखाकर कुएं के अंदर रस्सी वसीढ़ी के सहारे उतरकर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला । उसे सामान्य अस्पताल लाया गया । वहां से उसे पीजीआइ रेफर कर दिया । उनके बेटे रामगोपाल ने बताया कि पीजीआइ से भी प्राथमिक उपचार के बार छुट्टी दे दी गई है ।

भिवानी: यूं तो खाकी यर ना जाने कितने आरोप लगते रहते हैं , लेकिन आज भी विभाग में साहस व अपनी जान की परवाह किए बिना कर्तव्यों का निवांह करने वाले साहसी कर्मचारी हैं जो किसी भी परिस्थिति में लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं । घरेलू कलह को लेकर कुएं में कूदी महिला की जान बचाने वाले एएसआइ देवेंद्र के जज्जेको लोग सलाम कर रहे हैं । पार्वती के बेटे रामगोपाल ने बताया कि मानसिक रूप से परेशान होने पर मां रविवार को कुएं में कूद गई । महिला कुएं डूब रही थी , लेकिन कुएं में उतरने से हर कोई घबरा रहा था । ऐसे में एएसआइ देवेंद्र कुएं में उतरकर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला पति के आपरेशन के बाद महिला चल रही थी परेशान : महिला के बेटे रामगोपाल बताया कि उनके पिता रामावतार शमां की आंत ऋ कुछ सन्द पहले ही हिसार के निजी असताल में आपरेशन हुआ था । उसके बाद ही उनकी मां मानसिक रेशानी चल रही है । वर पर मानुली कहा – सुनी हुई थे जिसे लेकर उसने यह कदम उठाया । बेटे ने कहा कि हम एएसआइ देद का शुक्रिया करते हैं , जिन्होंने मेलेनो जान बचाई ।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *