नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। ठंड ने दस्तक दे दी है। बृहस्पतिवार सुबह लोग हाफ स्वैटर में नजर आए तो छात्र-छात्राएं गर्म कपड़ों में स्कूल पहुंचे।वहीं, सुबह से दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और रेवाड़ी समेत अन्य इलाकों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। इससे ठंड में इजाफा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस बारिश से प्रदूषण से भारी राहत मिलने की उम्मीद है।
दिल्ली के साथ झज्जर, फर्रूखनगर, मानेसर, बावल, गुरुग्राम, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र, दादरी, भिवानी, नारनौल, महेंद्रगढ़, अलवर, पिलानी, कोसली में सुबह से हल्की बूंदाबांदी हो रही है।
वहीं, दिल्ली-एनसीआर के वायु गुणवत्ता स्तर (Air Quality Index) में बुधवार की तुलना में बृहस्पतिवार को इजाफा हुआ है। जहां बुधवार को AQI 200 से भी नीचे आ गया था, वहीं बृहस्पतिवार को 200 के पार चला गया है। इंडिया गेट पर 245 तो आरके पुरम में 198 रहा।
हवा ने तोड़ी प्रदूषण की अकड़, पहुंचा खराब श्रेणी में
इससे पहले बुधवार को दिल्ली-एनसीआर वासियों ने करीब दस दिन बाद खुलकर सांस ली। पश्चिमी विक्षोभ से बने तेज हवा ने पराली के धुएं को हटाकर दिल्ली को प्रदूषण से राहत दिलाई। हालांकि पराली अब भी जलाई जा रही है, लेकिन तेज हवा के कारण इसका धुआं टिक नहीं पा रहा। वायु प्रदूषण अब खराब स्तर तक आ चुका है। बृहस्पतिवार को हवा का दक्षिणी रुख रहेगा, इसलिए वायु प्रदूषण स्तर कम ही रहेगा। शुक्रवार को हवा की दिशा में परिवर्तन होने से इसमें आंशिक वृद्धि हो सकती है।