राशन डिपो होल्डर एसोसिएशन ने खटीक मोहल्ला स्थित धर्मशाला में की बैठक,पिछले 5 माह से बकाया कमीशन नही मिला,जताया रोष,इस माह अंत तक कमीशन नही दिया तो वे प्रदेश स्तर पर आंदोलन शुरू करेंगे
वायस- राशन डिपो होल्डर ने बैठक कर लिया निर्णय माह के अंत तक बकाया कमीशन नहीं दिया तो जिला व प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेंगे,प्रधान प्यारे लाल ने बताया कि राशन वितरण पर खाद आपूर्ति विभाग डेढ़ प्रतिशत के हिसाब से कमीशन देता है,पिछले 5 माह से कोरोना के बहाने में उन्हें कमीशन नहीं दिया जा रहा,जबकि वे राशन के पहले रुपए जमा कराते हैं,राशन बिक्री के बाद ही उन्हें कमिशन जारी होता है, जब भी विभाग के पास कमीशन को लेकर जाते हैं तो अधिकारी एक ही जवाब देता है कि कोरोना के कारण कमीशन की राशि नहीं आ रही,और सरकार के पास बजट नहीं है रतिया में कुल 70 डिपो होल्डर है उनका विभाग की तरफ करीब 11 लाख रुपए का कमिशन बकाया है,नराज डिपू होल्डर ने विभाग व सरकार के खिलाफ रोष जताया उन्होंने कहा कि कमीशन की मांग को लेकर जिला व प्रदेश पर भी आंदोलन करेंगे,कहा कि हमारे भी परिवार है 5 माह से कमीशन नही आ रहा,घर चलाने में करना पड़ रहा परेशानियों का सामना,हालत नाजुक है,जल्द समस्या का समाधान किया जाए,ताकि हमे घर चलाने में कोई परेशानी न हो,
राशन भी कमा रहा है जिस के चलते कई बार ग्रहको से विवाद भी हो चुका है