जिसका खुलासा डीएसपी ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में किया डीएसपी धर्मबीर सिंह ने बताया की हांसी वाहन चोरी निरोधक दस्ता की टीम ने शेखपुरा रोड हांसी से एटीएम से फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था जो गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अमरनाथ पुत्र महावीर वासी पेटवाड़ के रूप में हुई जिसने रमेश कुमार वासी डाटा पंजाब नेशनल बैंक हांसी से पैसे निकलवाने के लिए आया था वहां पर अमरनाथ उपरोक्त ने उसका एटीएम को स्वीप करके उसके खाते से ₹75000 सेंट्रल बैंक जींद से निकाल लिए अमरनाथ उपरोक्त भोले भाले लोगों को एटीएम पर मदद करने के बहाने उनका एटीएम लेकर डाटा मशीन द्वारा कॉपी करके उसमें डमी एटीएम डालकर एटीएम का क्लोन तैयार करके आम जनता के साथ ठगी करता था ।
वाहन चोरी निरोधक दस्ता की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की ओर मुखबिर खास लगाए और अमरनाथ उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया था ओर उसको माननीय न्यायालय में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था रिमांड के दौरान उसने रमेश उपरोक्त के खाते से निकाली गई नकदी 31000 रुपये व 4 एटीएम कार्ड बरामद कर लिए है और माननीय न्यायालय में पेश करके जेल भेजने के आदेश दिए हैं।
रिमांड के दौरान आरोपी ने हरियाणा में 26 वारदात करनी स्वीकार कि है हरियाणा में जिसमें अंबाला छावनी ,हांसी, उचाना, नरवाना, सिवानी जुई ,व बाहर राज्यों में उत्तर प्रदेश , दिल्ली, आसाम, बिहार, पश्चिम बंगाल ,आदि राज्यों में सैकड़ों वारदातों को अंजाम दे चुका है हांसी से केशव धमीजा की रिपोर्ट