
: हरियाणा पुलिस की एक महिला सहित साल की बच्ची से दुष्कर्म तीन अधिकारियों को जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक 2020 से सम्मानित होने पर डी.जी.पी. मनोज यादव ने उनकी पीठ थपथपाई । विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पदक पाने वालों में कैथल के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन , उप – निरीक्षक अनिल कुमार और लेडी सब इंस्पैक्टर रीटा रानी शामिल हैं । वर्तमान एस.पी. शशांक को झज्जर जिले में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में तेजी से जांच और अनुसंधान के लिए सम्मानित किया गया है जिसके परिणामस्वरूप दोषी को आजीवन कारावास और 30,000 रुपए जुर्माना लगाया गया था । उस समय सावन ए.एस.पी.
सावन सम्मानित झज्जर के रूप में तैनात थे । उन्होंने आधुनिक तकनीक से जांच पूरी कर महज 6 दिन के भीतर आरोप पत्र दायर किया जिसके परिणाम स्वरूप अदालत ने ठोस साक्ष्य व गवाहों के बयानों के तहत सुनवाई करते हुए आरोपी को दोषी ठहराया । इसके अतिरिक्त फरीदाबाद में तैनात एस.आई. अनिल कुमार औरपंचकूला में तैनात महिला एस.आई. रीटा रानी को भी जांच में उत्कृष्टता के लिए पदक से सम्मानित किया गया है ।