15 अगस्त को ध्वजारोहण के लिए पंचकूला पहुंचे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ध्वजारोहण के बाद परेड। कर कर हरियाणा प्रदेश में कार्यरत पुलिसकर्मियों को सम्मान देने के पश्चात। प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए भाषण दिया। इस भाषण के द्वारा उन्होंने प्रदेश के विकास और शिक्षा पद्धति पर बात की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश वासियों के लिए किए गए कार्यों और अपनी योजनाओं से भी अवगत करवाया। इसी संदर्भ में
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अनेक सौगातो की घोषणा करते हुए कहा कि कहा ‘म्हारा गाँव-जगमग गाँव योजना’ के तहत आज से अतिरिक्त 200 गाँवों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी, राज्य में ऐसे गाँवों की कुल संख्या 4838 हो गई है।
इस महीने के अंत तक 20 लाख परिवारों को परिवार पहचान पत्र, बच्चों के लिए 3000 प्ले-वे स्कूल, जिनमें से 1000 स्कूल इसी साल खोले जाएंगे , राज्य में 82 नए संस्कृति मॉडल भी स्कूल भी खोले जाएंगे। आगामी 2 अक्टूबर, 2020 तक 242 गाँवों को लाल डोरा से मुक्त किया जाएगा।