इस समय हरियाणा में गठबंधन पर चल रही भाजपा और जजपा की सरकार घिरती हुई नजर आ रही है। पिछले दिनों शराब घोटाले से मामले पर गृह मंत्री अनिल विज और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बीच का विवाद किसी से छुपा नहीं है। जिसके बाद गृहमंत्री ने इस मुद्दे पर मीडिया में कुछ भी बोलने से मना कर दिया इसके बाद ऐसे कई घोटालों पर सरकार गिरती नजर आ रही है|इसी संदर्भ में खट्टर सरकार के घोटालों के खिलाफ हरियाणा की कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस के तीनों विधायकों ने नूँह में प्रदर्शन किया और महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा| हरियाणा मांगे जवाब के स्लोगन को पटल पर रख यह विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि इस समय प्रदेश में घोटालों का व्यापार है और सरकार जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। इससे पहले कांग्रेस के विधायक प्रदीप चौधरी ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा जनता को भरमाने का काम कर रही है और भाजपा-जजपा का यह गठबंधन प्रदेश में घोटाले कर करोड़ों की कमाई कर रहा है। यह गंभीर आरोप कांग्रेस के विधायक इससे पहले लगा चुके हैं जिसके बाद अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी सरकार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार को जनता को जवाब देना होगा। आखिरकार इस तरह के घोटाले प्रदेश में किस तरह से हो रहे हैं और दोषियों के ऊपर जांच करवाने से सरकार क्यों डर रही है।
oldAuthor
Related News
सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर 14 अप्रैल को हुई गोलीबारी की घटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को साढ़े तीन बजे गोहाना की रैली में आएंगे। 16
सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र सीबीएसई की
फतेहाबाद के गांव खाराखेड़ी के पास शनिवार दोपहर को कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा