
कृषि मंत्रालय की ओर से किसानों के लिए एक नई पहल की गई है। आपको बता दी किसानों की फसल और खेती की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कृषि मंत्रालय की ओर से कृषि यंत्रों के अनुदान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सुजान सिंह ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा 2020-21 हेतू फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि यंत्रों को अनुदान हेतू 21 अगस्त 2020 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। किसान विभाग की वैबसाईट पर आवेदन पंजीकरण करवा सकते हैं।