बजीदा जाटान के मंदबुद्धि युवक को आवर्धन नहर में धक्का देकर मारने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शराब पी थी, रास्ते में रोहताश मिल गया। इसके बाद वह रोहताश को भी साथ लेकर नहर किनारे बैठ गये और वहां भी शराब पी। जब पीने का पानी खत्म हो गया तो उन्होंने रोहताश से कहा कि शराब में डालने के लिये पानी लेकर आ, वह मना करने लगा। इस बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई और फिर रोहताश पानी लेने नहर के किनारे गया तो नशे की हालत में उन्होंने रोहताश को नहर में धक्का दे दिया। जिससे वह डूब गया। दूसरी ओर मधुबन थाना पुलिस का कहना है कि रोहताश के साथ कुकर्म नहीं हुआ है। एफएसएल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
बजीदा जाटान के 23 वर्षीय मंदबुद्धि रोहताश को गांव के ही आरोपी सुनील व नरूखेड़ी निवासी आरोपी संदीप जो पंचकूला पुलिस में तैनात है बाइक पर बैठाकर ले गए थे। परिजनों ने दोनों युवकों पर रोहताश के अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। रविवार रोहताश का शव पिचौलिया नहर हेड के पास मिला था।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बजीदा जाटान के रोहताश को आवर्धन नहर में धक्का देकर मारने के मामले में दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। मृतक के साथ कुकर्म की पुष्टि नहीं हुई है।