एक कांग्रेसी कार्यकर्ता द्वारा पार्टी की महिला नेत्री का आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे परेशान करने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कार्यकर्ता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इससे पहले भी आरोपी ने ऐसी हरकतें की थीं।
बाद में इसने पुलिस के सामने माफी मांग ली थी। आरोपी की पहचान कांग्रेसी कार्यकर्ता वैभव शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। महिला नेत्री का आरोप है कि वह वैभव शर्मा से वर्ष 2018 में मिली थीं। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते उनके बीच बातें होने लगीं। लेकिन कुछ समय बाद ही वैभव का रवैया बदल गया और वह उनके साथ अश्लील बातें करने की कोशिश करने लगा। महिला ने आरोपी का नंबर भी ब्लॉक कर दिया और वैभव की शिकायत सीपी ऑफिस में की।
सामाजिक तौर पर आरोपी से राजीनामा हो गया और वैभव ने माफी मांगकर भविष्य में ऐसा न करने की बात कही। महिला का आरोप है कि कुछ दिन बाद आरोपी पीड़िता के ट्विटर अकाउंट पर पर गलत शब्दों का प्रयोग करने लगा। यही नहीं आरोपी ने उनकी पार्टी सहेली को आपत्तिजनक फोटो होने की बात कह उन्हें वायरल करने की धमकी देने लगा।