हरियाणा में बड़े स्तर पर हुए तबादले, सरकार ने 7 आईएएस और 79 एचसीएस किए इधर से उधर किये

हरियाणा सरकार ने सोमवार देर शाम अफसरशाही में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया। 7 आईएएस व 79 एचसीएस के तबादला व नियुक्ति आदेश तत्काल प्रभाव से जारी किए गए हैं। 

 

एसडीएम को बड़े पैमाने पर बदला गया है। आदेशानुसार एचसीएस केके भादू को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का विशेष कार्य अधिकारी लगाया गया है। वह राजस्व एवं आपदा प्रबंधन व पंचायत एवं विकास विभाग के विशेष सचिव का जिम्मा पहले की तरह देखते रहेंगे।

रंजीत कौर को एडीसी यमुनानगर, महाबीर प्रसाद को सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए नूंह, अमर दीप सिंह सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए सोनीपत, अमरदीप जैन को सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए फरीदाबाद लगाया है। आशिमा सांगवान ज्वाइंट सीईओ जीएमडीए गुरुग्राम होंगी। सुभीता ढाका को सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए झज्जर, जयदीप कुमार को सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए फतेहाबाद, अनुराग ढालिया को सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए अंबाला, नवीन आहूजा को सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए यमुनानगर की जिम्मेदारी मिली है।
मनीषा शर्मा एसडीएम बादशाहपुर, कमलप्रीत कौर सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए कैथल, अमित कुमारसीईओ जिला परिषद व डीआरडीए पलवल, प्रदीप कुमार सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए भिवानी, अनु सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए गुरुग्राम, विवेक चौधरी सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए पानीपत, दलबीर सिंह सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए जींद, अश्वनी मलिक सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए कुरुक्षेत्र, शालिनी चीतल सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए हिसार, रीगन कुमार एसडीएम कलायत होंगे। रीगन निलंबित चल रहे थे।
बहाली के बाद पहली नियुक्ति है। सतीश यादव सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए रोहतक, पूजा छनवारिया एमडी शूगर मिल कैथल, राजेश कुमार सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए सिरसा, त्रिलोक चंद सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए रेवाड़ी, तरुण कुमार सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए महेंद्रगढ़, गौरव कुमार सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए करनाल, मीनाक्षी दहिया उप सचिव शहरी स्थानीय निकाय, रिचा एसडीएम पंचकूला, रोहित यादव एमडी एग्रो इंडस्ट्रीज (अतिरिक्त जिम्मा) व विजेंदर हुड्डा एसडीएम समालखा लगाए गए हैं।

 

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *