पेट्रोल-डीजल क बढ़ते दामों को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। बैल गाड़ियों पर सवार होकर कांग्रेसी धरना स्थल पर पहुंचे थे। एक कार को भी रस्सों से खींचकर कांग्रेसियों ने तेल कीमतों की वृद्धि पर विरोध जताया। तेल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस की ओर से एक राष्ट्रव्यापी स्पीक-अप ऑन पेट्रोलियम प्राइसेस अभियान भी चलाया गया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के राजनीतिक सचिव रामकिशन गुज्जर ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि देश मे लॉकडाउन के पिछले तीन महीनों में उत्पाद शुल्क में भी वृद्धि हुई है। विधायक वरुण चौधरी ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि पर सरकार को खरी खरी सुनाई।
कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने कहा की तीन माह पहले लॉकडाउन लगाए जाने के बाद सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर तो मुनाफाखोरी और जबरन वसूली की सभी हदें पार कर दी हैं। बाद में राष्ट्रपति के नाम डीसी अशोक शर्मा को ज्ञापन भी दिया गया। मौके पर पूर्व विधायक जसबीर मलौर ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष रश्मि शर्मा, वेणु अग्रवाल, राज रानी, बलविन्द्र पूनिया, जिला कोऑर्डिनेट तरुण चुघ, परमिंदर परी, रिंकू पूनिया, हीरा लाल यादव, दविंदर वर्मा, हरिन्द्र शर्मा राजू, पूर्व अध्यक्ष हरीश सासन, बीरेंद्र दीक्षित, धर्मपाल चड्ढा,पवन अग्रवाल, राजेश मेहता, गुरदेव, लाल सलीम अहमद, गुलशन शर्मा, करण राणा, राज मोहन राणा, जगबीर राणा, बिट्टू ,देवेंद्र बजाज, नरेंद्र पाली, मुनीष राणा, गुरविंदर सिंह, पवन धीमान, राजवीर राणा, मुल्क राज, डॉ. सुरेश धीमान, सतीश धनाना, धर्मपाल फिरोजपुर, ईशू गोयल ,अशोक बरतिया, सोनू राणा,मिथुन वर्मा, अर्जुन धीमान, सतपाल मलिक इत्यादि मौजूद रहे।