मानसून की दस्तक के साथ ही दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में भी आंधी-तूफान का दौर जारी है. इसी के चलते अब मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दो घंटे के अंदर हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में तेज बारिश और आंधी आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार चरखी दादरी, झझर, कोसली, फारुखनगर, गुरुग्राम, मानेसर, दक्षिण पश्चिम और उत्तर पश्चिमी दिल्ली में अंधड़ के साथ ही भारी बारिश हो सकती है.
चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि मौसम पलटने के साथ ही हवा की गति 20 से 40 किमी प्रति घंटे की रह सकती है. हालांकि मौसम में इस बदलाव से तापमान में कमी होने के चलते लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिलेगी. हालांकि बारिश के बाद उमस बढ़ने की आशंका है