सामान्य वर्ग के आर्थिक पिछड़ों के लिए 10 फीसदी आरक्षण कोटा प्रदेश सरकार ने खत्म कर दिया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने (इकोनॉमिकल बैकवर्ड पर्सन इन जनरल कैटेगरी) की जिन सीटों का रिजल्ट रोक रखा है, अब वे सभी सीटे जनरल कैटेगरी में बदल दी गई हैं।सीएम मनोहर लाल ने करनाल में जनता दरबार में यह घोषणा की।
दरअसल, जनता दरबार में बेरोजगारी की शिकायत लेकर पहुंची शहर निवासी रीटा ने सीएम को बताया कि उसने जेबीटी करने के बाद 2015 में एचटेट पास किया था लेकिन 2013 के बाद भर्ती नहीं आई है और उसका एचटेट खत्म होने वाला है। जवाब में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि उनके पास पहले ही जेबीटी अध्यापकों की संख्या पर्याप्त है, इसलिए अभी जेबीटी पदों पर भर्ती नहीं होगी। हंसते हुए मनोहर लाल ने कहा कि हर साल एचटेट होता है, दोबारा परीक्षा दो।
प्रदेशभर में छुड़ाए जाएंगे कब्जे
दूसरी ओर कब्जा छुड़वाने के लिए सरकार ने पॉलिसी तैयार कर काम शुरू कर दिया है। सीएम ने कहा कि प्रदेशभर में डिमार्केशन के बाद कब्जे छुड़वाए जाएंगे इसके लिए ड्रोन से सर्वे शुरू करवाया गया है। इसकी शुरूआत शहरों से की जाएगी। जल्द ही करनाल में भी काम शुरू होगा। ये सभी काम कंप्यूटराइज होंगे। किसी की भी सिफारिश काम नहीं आएगी।