करनाल में खुले दरबार के दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर एक्शन मोड में नजर आए। दरअसल सीएम आम जनता की शिकायतें सुनने पहुंचे थे। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत आई तो सीएम ने उनके बारे में पूछा। वे बैठक में गैरहाजिर मिले। सीएम मनोहर लाल ने वहीं जिला शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि अधिकारी काम में कतई लापरवाही न बरतें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
बैठक खत्म होने के बाद सीएम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिला रोजगार अधिकारी को बैठक में होना चाहिए था, क्योंकि बहुत सी शिकायतें उनके विभाग से जुड़ी थी। उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। अगर उनके बैठक में न आने का कारण सहीं होगा तो उन्हें बहाल कर दिया जाएगा, यदि कारण सहीं नहीं पाया गया तो उन्हें सस्पेंड करने के आदेश जारी कर ही दिए गए हैं।