सीएम मनोहर लाल 25 जून को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में प्रात: 10.30 बजे से जनता दरबार लगाकर आमजन की समस्याएं सुनेंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए केवल उन्हीं फरियादियों को जनता दरबार में जाने की अनुमति मिलेगी, जिनके पास टोकन नंबर होगा। बिना टोकन नंबर के किसी भी शिकायत व फरियाद पर सुनवाई नहीं होगी। फरियाद के लिए आज एडीसी कार्यालय से टोकन नंबर प्राप्त किया जा सकता है। डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि सीएम के जनता दरबार को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
केवल 100 टोकन नंबर ही होंगे जारी
कोरोना महामारी को देखते हुए सीएम के जनता दरबार में 100 शिकायतों को शामिल किया जाएगा। जनता दरबार में जो व्यक्ति लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करेगा अर्थात जिनके पास मास्क नहीं होगा और वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेगा, तो उसे जनता दरबार से बाहर कर दिया जाएगा। डीसी ने लोगों से बिना वजह भीड़भाड़ न करने की अपील की है, ताकि जरूरतमंद लोगों की शिकायतों का निवारण हो सके।
शिकायत देखने के बाद ही टोकन नंबर देंगे अधिकारी
जनता दरबार में प्रवेश के लिए ऐसे लोगों को टोकन दिया जाएगा, जो एक दिन पहले अर्थात 24 जून को लघु सचिवालय के दूसरे तल पर स्थित एडीसी के कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाएंगे और उसकी एक फोटोप्रति कार्यालय में देंगे। इसके साथ ही एडीसी कार्यालय के कर्मचारी शिकायत प्राप्त करके उन्हें टोकन नंबर देंगे। यानी सीएम से पहले अधिकारी जनता की शिकायत की जांच करेंगे। ऐसे में हो सकता है कि उन लोगों को टोकन नंबर ना मिले, जो अधिकारियों के खिलाफ ही शिकायत देना चाहते हैं।