फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा में पिछले काफी दिनों से हो रही बिजली की समस्या का अगले 48 घंटे में समाधान निकलेगा, यह बात विधायक राजेश नागर ने आज बिजली निगम के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कही। विधायक श्री नागर ने कहा कि उन्हें अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि बिजली की सभी समस्याओं का समाधान अगले 48 घंटे में कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि विधायक राजेश नागर ने हाल ही में बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह से मुलाकात की थी। जिस पर श्री सिंह ने मौके पर ही बिजली अधिकारियों को फोन कर सभी समस्याओं को दूर करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद हुई यह बैठक बड़ी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
विधायक राजेश नागर ने कहा कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या के कारण स्थानीय जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण व शहरी दोनों प्रकार के रहते हैं और बिजली की जरूरत सभी को होती है परंतु बिजली के जर्जर तारों और ओवरलोड ट्रांसफार्मर की वजह से फॉल्ट होते रहते हैं और लोगों को बिजली के कटों का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर उन्होंने पहले भी बिजली अधिकारियों के साथ बैठक की थी और उन्हें समस्या के समाधान का वादा था। लेकिन हाल ही में उन्होंने बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया और समस्याओं को दूर करने की गुहार लगाई। इस पर बिजली मंत्री ने अधिकारियों को सभी समस्याओं को एक हफ्ता के अंदर दूर करने के निर्देश दिए थे।
आज की बैठक को उसी कड़ी में बड़ा कदम माना जा रहा है। जब स्थानीय बिजली निगम के अधीक्षण अभियंताए एक्सईएन, एसडीओ और जेई सभी एक साथ विधायक के साथ मीटिंग में शामिल हुए। इसके अलावा स्थानीय जनता भी बड़ी संख्या में उनके साथ मीटिंग में भागीदारी करने पहुंची और अपनी अपनी समस्या बताई। जिनको अगले 48 घंटे में दूर करने के लिए बिजली निगम के अधिकारियों ने वादा किया। बिजली निगम के अधिकारी ने कहा कि समस्याओं के एस्टिमेट बना लिया गए हैं और आज से ही काम शुरू हो जाएगा।
विधायक राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा तेजी से तरक्की कर रहा है। वहीं हमारी सरकार में हर वर्ग को अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास ही हमारी सरकार का मूल मंत्र है जिसके लिए हम सभी लोग दिन-रात काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सभी वर्गों का ख्याल रखकर योजना को क्रियान्वित करते हैं यही कारण है कि थोड़े समय में ही हरियाणा में भय, भूख, भ्रष्टाचार का अंत हुआ है और आमजन खुशहाली की ओर कदम बढ़ा रहा है।