जिले की नीमका जेल में एक कैदी ने आत्महत्या कर ली. युवक ने बैरक की खिड़की से अपने पजामे के नाड़े की मदद से लटक कर जीवन लीला समाप्त कर ली. आत्महत्या के बाद युवक की कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई. वहीं, युवक की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने रोड जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया. यही नहीं गुस्साए ग्रामीणों ने चांदपुर चौकी पर हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल भेजा गया है. मौके पर हालात वेहद तनावपूर्ण हैं.
बता दें कि इस मामले का संबंध 10 जून को गांव शाहजहांपुर और चांदपुर के युवकों के बीच हुए विवाद से है. दोनों गांवों के युवक रोजाना सुबह-शाम काफी संख्या में दौड़ लगाते हैं. बुधवार 10 जून की सुबह दोनों गांवों के युवक दौड़ लगा रहे थे. इस दौरान किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए. झगड़े की खबर सुनकर ग्रामीण पहुंच गए और दोनों गांवों के युवकों को समझा-बुझा कर घर भेज दिया था.