हरियाणा में अनलॉक-1 का 17वां दिन है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को करनाल में 19 नए मरीज आए। यहां अब कुल संक्रमित का आंकड़ा 181 पहुंच गया है, जबकि प्रदेश की बात करें तो कुल मरीज 8295 हो गए हैं।
करनाल में मिले हैं 19 मरीज
करनाल के प्रेमनगर में 3, सदर बाजार में 3, सेक्टर-6 में 3, नीलोखेड़ी मे 2, सेक्टर- 4 मे 1, सेक्टर- 13 मे 2, पथेडा मे 1, जैनपुर साधान मे 1, बदरपुर मे 1, बसताड़ा मे 1, विकास नगर मे 1 मरीज मिला है।
फरीदाबाद में 15 दिनों में तेजी से बढ़ा मौत का आंकड़ा
फरीदाबाद जिले में बीते 15 दिनों में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। एक जून से अब तक यहां 30 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि अभी तक कुल 38 की जान जा चुकी है।मार्च से एक जून तक महज 8 मौत हुई थी। यहां कोरोना मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। कई मरीज वेंटिलेटर और अॉक्सीजन पर भी रखे गए हैं।