सिक्योरिटी गार्ड सहित दो ने किया सुसाइड, लॉकडाउन में नौकरी जाने से तनाव में थे

जिले में अलग-अलग जगह दो प्राइवेट तौर पर काम करने वालेे व्यक्तियों ने आत्महत्या कर ली। इनमें एक जाजी गांव में रहने वाला सिक्योरिटी गार्ड है। वहीं, दूसरा कालूपुर में रहने वाला युवक दिल्ली बिजली निगम में ठेका कर्मचारी था।

लॉकडाउन से पहले सिक्योरिटी गार्ड की जॉब करने वाले जाजी गांव के व्यक्ति ने संदिग्ध अवस्था में जहर खा लिया। परिजनों को जैसे ही जगदीश द्वारा जहर खाने का पता लगा तो वह उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए। लेकिन उसकी मौत हो गई। मोहाना थाना पुलिस ने घटना की सूचना के बाद जांच की।

शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जहर खाने का कारण जाना। जांच अधिकारी सोनू ने बताया कि परिजनों का कहना है कि जगदीश फाजिलपुर में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड था। लॉकडाउन से पहले
वह नौकरी करता था, जबकि जैसे ही लॉकडाउन लगा घर पर था। मानसिक रूप से परेशान रहता था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *