हरियाणा में 220 नए मामले आए, बीते 15 दिन में प्रदेश में 4800 संक्रमित मरीज मिले

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों से पॉजिटिव रेट व मृत्युदर में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 15 दिनों में पॉजिटिव रेट में 2.14 फीसद की बढ़ोतरी हुई है तो मृत्युदर में भी 0.21 फीसद बढ़ी है। इस अवधि के दौरान करीब 4800 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि मृत्युदर बढ़ने का कारण कोरोना से 78 जिंदगियों की सांसें थमना है। चिंता की बात यह भी है कि 49 की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें 35 की सांसें अॉक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 14 वेंटीलटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।

रविवार को 220 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 6969 पर पहुंच गया। राहत की बात यह है कि 12 मरीज ठीक घर भी गए। अब कोरोना को मात देने वालों की संख्या 2815 पर पहुंच गई है। 8 जिलों में 220 मामलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 125, गुड़गांव में 65, पलवल में 11, भिवानी में 7, झज्जर व यमुनानगर में 4-4 तथा सिरसा व जींद में 2-2 संक्रमित मिले। जबकि अंबाला में 5, झज्जर में 4 और यमुनानगर में 3 मरीज ठीक होकर घर लौटे।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 173758 पर पहुंच गया है, जिसमें 161133 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 5656 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 4.15 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 40.39 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 9 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 6854 पर पहुंच गया है। कोरोना से 78 मौतों से मृत्युदर 1.12 फीसद पर पहुंच गई है।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *