पानीपत के गांव नौल्था में एक साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला है। बच्चे को उपचार के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल से पीजीआई खानपुर रेफर किया गया है। बच्चा अपनी मां के साथ दिल्ली से गांव नौल्था आया था, वहीं महिला का कोरोना का टेस्ट हुआ था, जिस में महिला पॉजिटिव मिली थी, महिला को जहां पीजीआई खानपुर उपचार के लिए रेफर किया गया था, वहीं स्वास्थ्य विभाग ने एतियातन महिला के एक साल के बच्चे के भी कोरोना टेस्ट के लिए सेंपल लेकर पीजीआई खानपुर भेजा था, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने बच्चे को उसके ही घर पर क्वारैंटीन कर दिया था।
शुक्रवार को पीजीआई से आई रिपोर्ट में एक साल का बच्चा भी कोरोना का रोगी मिला। बच्चे की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे गांव नौल्था स्थित उसके घर से पानीपत सिविल अस्पताल लाया गया और यहां से बच्चे को उपचार के लिए पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया गया है। पीजीआई में बच्चे को उसकी उपचाराधीन मां को सौंपा जाएगा। डॉक्टरों को मानना है कि अपनी मां के साथ रहने से बच्चा जल्द स्वस्थ्य हो जाएगा।