हरियाणा में अनलॉक-1 का 12वां दिन है। पूरे प्रदेश में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। फरीदाबाद में अब कोरोना मरीजों की जांच से पहले मोबाइल पर फॉर्म भरना होगा, जिन लोगों के पास मोबाइल फोन नहीं है, उनका फॉर्म स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भरेंगे। मरीजों की संख्या के मद्देनजर उनकी पहचान और रिकॉर्ड मैंटेन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है। आने वाले दो से तीन दिन के अंदर ये सेवा शुरू हो जाएगी।
इस फॉर्म का लिंक कोरोना जांच करवाने वाले व्यक्ति को जिला प्रशासन की वेबासइट पर मिलेगा। इसके अंदर नाम, पता, आयु, पत्नी का नाम, बच्चों का नाम, ट्रेवल हिस्ट्री, कितने लोगों से हर रोज संपर्क होता है आदि जानकारी होंगी। डाटा जिला प्रशासन के पास सेव होगा। जिनके पास फोन नहीं, उनका फॉर्म स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भरेंगे। फरीदाबाद सिविल सर्जन का कहना है कि पहचान में परेशानी आ रही थी। डीसी फरीदाबाद के साथ इस संबंध में बैठक हुई थी, जिसमें पोर्टल पर एक लिंक अपलोड करने का निर्णय लिया गया है। आने वाले एक-दो दिन में ये शुरू हो जाएगा।