दिल्ली से लौटा 70 साल का बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिला, खानपुर रेफर

जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। पिछले 11 दिनों में हर 9 घंटे में एक कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिल रहा है। इन 11 दिनों में कोरोना के 25 नए मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 21 केस की हिस्ट्री दिल्ली पाई गई है। वीरवार को भी बराना गांव का 70 साल का बुजुर्ग कोरोना का पॉजिटिव मिला है।

बुजु्र्ग नौ जून की सुबह दिल्ली से सीधा पानीपत सिविल अस्पताल आया था। जहां इसके सैंपल लेकर इसको घर पर क्वारंटीन कर दिया गया था। वीरवार को आई रिपोर्ट में ये पॉजिटिव मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने इसको खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। बराना गांव में लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। फिलहाल इसके संपर्क में आने वाले 4 लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं। अब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कोरोना के 88 केस हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरी खबर ये है कि दीनानाथ कॉलोनी की युवती व पूरेवाल कॉलोनी के युवक ने कोरोना से जंग जीत ली है। ये दोनों वीरवार को घर लौट आए हैं।
जून में कोरोना के आ चुके हैँ 24 केस, इनमें से 17 बाहर से लौटे
जून माह में अब तक कुल 24 नए कोरोना के मामले आए हैं। इनमें से 17 केस दिल्ली, गुुुरुग्राम और नोयडा से आए हैं। ये सभी लोग या दिल्ली काम करते हैं या लॉकडाउन में दिल्ली फंसे हुए थे। अब तक जिले में कोरोना के कुल 88 केस आए हैं। इनमें से 55 की ट्रैवल हिस्ट्री है। इसलिए जिले में कोरोना का खतरा बाहरी लोगों से बना हुआ है। डॉक्टरों की लगातार मांग है कि जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई जाए।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *